दिल्ली। महिलाओं की स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता और आर्थिक भागीदारी क्षेत्र में स्थिति खराब होने के बीच स्त्री – पुरुष असमानता पर तैयार रिपोर्ट में भारत एक साल पहले के मुकाबले चार पायदान फिसलकर 112 वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य और आर्थिक भागीदारी इन दो क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी के मामले में भारत सबसे नीचे स्थान पाने वाले पांच देशों में शामिल है. विश्व आर्थिक मंच की महिला और पुरुषों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते फासले से संबंधित इस वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात कही गई है. भारत पिछले साल इस सूची में 108 वें पायदान पर था. विश्व आर्थिक मंच की स्त्री - पुरुष अंतर रिपोर्ट में भारत का स्थान चीन (106), श्रीलंका (102), नेपाल (101), ब्राजील (92), इंडोनेशिया (85) और बांग्लादेश (50) से भी नीचे है. स्त्री - पुरुष के बीच सबसे ज्यादा समानता आइसलैंड में है. विश्व आर्थिक मंच की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री - पुरुष असमानता को चार मुख्य कारकों के आधार पर तय किया गया है. इनमें महिलाओं को उपलब्ध आर्थिक अवसर , राजनीतिक सशक्तिकरण , शैक्षणिक उपलब्धियां तथा स्वास्थ्य एवं जीवन प्रत्याशा शामिल है. स्त्री – पुरुष के बीच अंतर सूचकांक में यमन की स्थिति सबसे खराब है. उसे 153 वां स्थान मिला है जबकि इराक को 152 वें और पाकिस्तान को 151 वें पायदान पर रखा गया है. विश्व आर्थिक मंच ने कहा , %2019 में स्त्री - पुरुष के बीच विभिन्न क्षेत्रों में जो अंतर है उसे पाटने में 99.5 साल लगेंगे. वहीं 2018 के मुकाबले इसमें सुधार देखा गया है. इस समय अनुमान लगाया था कि महिला पुरुषों के बीच असमानता को दूर करने में 108 साल लगेंगे. इस प्रकार , राजनीतिक असमानता को खत्म करने में पिछले वर्ष 107 साल के मुकाबले अब 95 साल लगेंगे. हालांकि , आर्थिक अवसर के मामले में स्थिति खराब हुई है. आर्थिक अवसरों के मामले में स्त्री - पुरुष के बीच व्याप्त अंत को कम करने में 257 साल लगेंगे. पिछले साल इसमें 202 साल लगने का अनुमान जताया गया था.विश्व बैंक ने अपनी पहली स्त्री - पुरुष अंतर रिपोर्ट 2006 में पेश की थी. उस समय भारत 98 वें पायदान पर था. आज भारत की रेकिंग उससे भी कम है. तब से लेकर , रैंकिंग के लिए उपयोग होने वाले चार में से तीन कारकों में भारत की स्थिति खराब हुई है. राजनीतिक सशक्तिकरण में भारत की रैंकिंग सधरी है जबकि स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता में वह फिसलकर 150 वें स्थान , आर्थिक भागीदारी एवं अवसर के मामले में 149 वें पायदान और शैक्षणिक उपलब्धियों के मामले में 112 वें पायदान पर आ गया है. मंच ने कहा कि भारत (35.4 प्रतिशत), पाकिस्तान (32.7 प्रतिशत), यमन (27.3 प्रतिशत), सीरिया (24.9 प्रतिशत) और इराक (22.7 पतिशत) में आर्थिक अवसर बेहद सीमित हैं. उसने कहा कि भारत उन देशों में है जहां कंपनी के निदेशक मंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व (13.8) बहत कम है. विश्व आर्थिक मंच ने कहा कि स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता के मामले में चार बड़े देशों भारत , वियतनाम, पाकिस्तान और चीन की स्थिति बहुत खराब है.
स्त्री-पुरुष असमानता में भारत 112वें स्थान पर, स्वास्थ्य, आर्थिक भागीदारी में स्थिति ज्यादा खराब